Ind vs Aus 3rd Test: R Ashwin has trapped David Warner in front for 13 | Oneindia Sports

2021-01-09 272

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोव्स्की मोहम्मद सिराज की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच चोटिल रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे रिद्धिमान साहा ने लपका। आर अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर डेविड वार्नर को आउट कर भारत को बड़ा विकेट दिलाया।तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 96 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रन की अहम बढ़त हासिल की।

David Warner looks to sweep a flighted delivery from Ashwin across the line but misses and is trapped lbw for 13. Umpire's call on hitting the wickets. Ashwin has his man early in his spell. Both the Aussie openers dismissed inside the first 10 overs.Australia made 338 in their first innings after electing to bat first with Steve Smith scoring 131.

#IndvsAus #RAshwin #DavidWarner